सोशल मीडिया पटल और हिन्दी -----------
सोशल मीडिया पटल और हिन्दी
-----------
नङ्ग धड़ंग मुठ्ठी भर भाव थे,
उसे अनगढ़ शब्दों ने चोला दिया,
उस चोले में छंदों ने स्वर्ण जरी खिंचे
अलंकारों ने सितारे टाका,
व्याकरण ने तिलक लगाया,
हिन्दी की छत्रछाया में
रानी की ठसक लिए,
हिन्दी कविता उतरती है ,
सोसल मीडिया प्लेटफार्म से
हृदय की राजसिंहासन पर
बैठने,
हिन्दी तब भी थी,भाव तब भी थे,
उबलते बुलबुलों सी
उफ़न उफन मन की
अंधे कुएँ में विलीन होती रहती थी,
आज सोशल मीडिया पटल ने
उन भावों पर, हिन्दी पर
जैसे अनुकम्पा किया हो,
आज हिन्दी की हर घर मे एक कलम की सखी ,की-पेड की सखी ,सहेला है।
हिन्दी की अक्षरों को अँग्रेजी वर्णमाला में टाइप करने वाले,अब कुछ शर्माते है,अपने को दोयम के स्थान पर पाते है।
धीरे-धीरे मेरी आँखे देख रही थी हिन्दी ककहरा को उदास गहन अंधकार में जाते,.......
तभी एक हिन्दी कवियों लेखकों का रेला आया औऱ बड़े मनुहार से बड़े सम्मान से सोशल मीडिया पटल पर राजसिंहासन रख बैठाया.....
पढ़ने और लीखने इतना अंतर है,प्रति दिन हिन्दी में समाचार पत्र पत्रिका पढ़ने ,वाले हिन्दी ही बोलने वाले भी लीखने बैठते है तब,दो पँक्ति में चार त्रुटियां कर जाते हैं।....
हिन्दी लिखना आवश्यक है,
हिन्दी सीखना अवश्य है,.....
देवनागरी लिपि को निगलने जीभ लपलपाती बैठी अँग्रेजी को आज हिन्दी लेखकों ने तमाचे लगाए है।.....
क्या हुआ एक, बिंदु,अनुस्वार,हलन्त,प्रत्यय,के लिए उन्हें निराश हताश न करें,उपहास न उड़ाये।......
आप जानकार हो ,बताये इन हिन्दी लेखकों का उत्साह बढ़ाये।......
यह सुगढ़ भावों को अनगढ़ शब्दों में ढालकर पटल पर आने वाले ,हिन्दी लिपि के तारन हार है,सीख जाएँगे,लिख जाएंगे,.....
समय साथ छोटी छोटी वर्तनी ,वचन और अन्य दोष से उबरना।.....
--------------ममता तिवारी----
Shashank मणि Yadava 'सनम'
14-Sep-2023 10:21 AM
बेहतरीन अभिव्यक्ति
Reply
Varsha_Upadhyay
13-Sep-2023 05:29 PM
Nice one
Reply
Sushi saxena
13-Sep-2023 03:19 PM
Nice
Reply